फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 2 -- फर्रुखाबाद। महिला कल्याण विभाग की ओर से मिशन शक्ति के अभियान में बेटियों को जागरूक किया जा रहा है । मंगलवार को कायमगंज के एक इंटर कालेज में आयोजित कार्यक्रम में जेंडर स्पेशलिस्ट निर्मला राजपूत ने कहा कि बेटियों को शिक्षा की तरफ विशेष ध्यान देना चाहिए। शिक्षा से ही तरक्की है। कन्या सुमंगला योजना, बाल सेवा योजना आदि की भी जानकारी दी गयी। इस दौरान रेनू यादव, नीलम मिश्रा, माधुरी यादव, शबनम गंगवार, प्रियंका, आशा आदि की उपस्थिति रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...