मधेपुरा, अगस्त 18 -- कुमारखंड, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के रौता पंचायत में शनिवार को तालाब से बेटा और बेटी का शव बरामद होने के बाद रविवार को उसी तालाब से दोनों बच्चों की मां का शव भी बरामद हुआ। महिला का शव बरामद होने मामले में नया मोड़ आ गया है। मृतका के खिलाफ दोनों बच्चों की हत्या करने का केस दर्ज कराया गया था। ससुर के आवेदन पर शनिवार को दोनों बच्चों की हत्या करने का केस दर्ज किया गया था। जानकारी के अनुसार रौता पंचायत के वार्ड 11 निवासी राकेश कुमार की पत्नी मृतका आशा देवी (22) का शुक्रवार की रात पति के साथ किसी बात को लेकर मोबाइल पर बातचीत के दौरान विवाद हुआ था। शनिवार को सुबह ससुर सुनील यादव के पाट निकालने बहियार जाने के बाद वह अपनी पुत्री कृति कुमारी एवं पुत्र प्रियांशु कुमार को साथ लेकर घर से निकल गई। मौका देखते ही उसने अपने दोनों ब...