कानपुर, दिसम्बर 2 -- कानपुर देहात। सरवनखेड़ा सभागार में बीडीओ की उपस्थिति में बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान बीडीओ ने बताया कि मिशन वात्सल्य योजना के तहत ब्लॉक बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठकों का उद्देश्य बच्चों के अधिकारों, सुरक्षा और कल्याण को सुनिश्चित करना है। बच्चों को सुरक्षित वातावरण प्रदान करने और उनके सर्वांगीण विकास के लिए सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने पर भी चर्चा की गयी। बैठक के दौरान जिला मिशन समन्वयक ने बताया कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना का मुख्य उद्देश्य बेटियों के प्रति सामाजिक मानसिकता में बदलाव लाना, उनके अस्तित्व और सुरक्षा को सुनिश्चित करना और शिक्षा के माध्यम से उन्हें सशक्त बनाना है। बालिकाओं के घटते लिंगानुपात को सुधारना, उन्हें भेदभाव से...