गिरडीह, जून 22 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नीचे पहाड़ीडीह गांव में एक महिला के साथ उसके बेटा, बहू, समधन एवं बेटा के मामा ससुर द्वारा मारपीट करने व छिनतई किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में हलीमा प्रवीण पति मो समीर अंसारी द्वारा मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। प्राथमिकी में बेटा रूस्तम अंसारी, बहू नाजरा खातुन, समधन तिसरी थाना क्षेत्र के पलामू गांव निवासी अनीसा खातुन पति स्व. मुस्तकीम अंसारी एवं बेटा का मामा ससुर तिसरी थाना क्षेत्र के चंदौरी निवासी बाबू को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...