संतकबीरनगर, मई 31 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के दलेलगंज में बेटे- बहू ने मिलकर मां-बाप की पिटाई कर दी। पिटाई से मां के दाहिने हाथ की हड्डी टूट गई। ऐसा आरोप लगाते हुए पीड़ित पिता ने शुक्रवार को केस दर्ज कराया। पीड़ित भगवान दास पुत्र स्वर्गीय रामदेव निवासी ग्राम मुंडेरवा उर्फ दलेलगंज खलीलाबाद का आरोप है कि उसके पास तीन लड़के है, सबकी शादी हो गयी है । सभी लड़के अपना परिवार लेकर अलग- अलग रहते हैं। 26 मई 2025 को समय करीब छह बजे शाम को वह किसी कार्य से अपने खेत में चले गए थे। वहां से घर आए तो उसके लड़के रामशरन, रामललन, राधिका पत्नी राम ललन, विष्णुलाल पुत्र रामशरन गोल बंद होकर उसकी पत्नी हुबराजी देवी को गाली गलौज दे रहे थे। तब तक वह घर पर पहुंचे और झगड़ा खत्म करने की बात कहे तो विपक्षी उग्र होकर उसको भी गाली देने लगे।...