जमुई, मई 19 -- झाझा,नि.सं. बेटा-बहू द्वारा मारपीट किए जाने और आरोपित संतान द्वारा उन पर ऐसा अत्याचार बीते चार साल से करते आने से पीड़ित दंपति ने अब पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है। मामला झाझा थाना के छापा गांव का है। पीड़ित ग्रामीण विरन यादव ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया है कि शुक्त्रवार को उसकी पत्नी मारो देवी बड़े बेटे से बात कर रही थी तभी संझला बेटा सुभाष व उसकी पत्नी रिंकू देवी मारपीट करने लगे उठाकर पटक दिया जिसमें पत्नी का बायां हाथ टूट गया। उसे भी मारने की धमकी दी। पीड़ित पिता ने बताया कि आरोपित बेटा-बहू चार साल से उन पर अत्याचार कर रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया बताया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...