हाजीपुर, जून 19 -- लालगंज। संवाद सूत्र लालगंज थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनारायपुर पंचायत की 70 वर्षीय वृद्ध महिला मूनकिया देवी ने अपने छोटे बेटे सोनू कुमार के खिलाफ मारपीट कर दाहिने बाजू का हड्डी तोड़ देने का आरोप लगाई है। थाना को दिए आवेदन में वृद्ध ने लिखा है कि सोनू कुमार सबसे छोटा बेटा है। अपने पत्नी ललिता देवी के साथ मिलकर आए दिन मारपीट गाली गलौज करते रहता है। बुधवार को सोनू अपने मां के घर का ताला काट रहा था। जब उसे मना किया, तो मारपीट कर दाहिने बाजू का हड्डी तोड़ दिया। जिससे गंभीर रूप से घायल हो गई। अन्य परिजन ने लालगंज के रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया। इसके पहले भी सोनू और उसके पत्नी घर का सारा सामान उठाकर ले गया था। मना करने पर मारपीट करते रहता है। पुलिस प्रशासन से जांच पड़ताल कर उसपर अविलम्ब कार्रवाई करने की गुहार लगाई हैं।

हिंदी हिन्द...