नई दिल्ली, अप्रैल 17 -- सोहा अली खान ने कुणाल खेमू से शादी की और दोनों की बेटी है इनाया। सोहा की बेटी काफी प्यारी हैं और सोशल मीडिया पर उनके वीडियोज को काफी पसंद किया जाता है। अब सोहा ने हाल ही में बताया कि कैसे परिवार में कई लोग ऐसे हैं जो निराश हैं कि एक्ट्रेस का बेटा नहीं है।क्यों होते हैं निराश सोहा ने स्क्रीन को दिए इंटरव्यू में कहा, 'आज के समय में भी चाहे कितना पढ़ा-लिखा परिवार हो, लेकिन वे आपसे उम्मीद करते हैं कि बेटा हो। मेरी बेटी है और मैं काफी खुश हूं, मेरे आस-पास भी कई लोग हैं जो खुश हैं, लेकिन कहीं कुछ ऐसे भी हैं जो मुझसे निराश भी हैं।'दादी का स्ट्रगल सोहा ने इस दौरान यह भी बताया कि कैसे उनकी दादी ने पढ़ने के लिए बहुत स्ट्रगल किया है। उन्होंने कहा, 'मेरी दादी चाहती थीं बंगाल में एम ए करूं, लेकिन उन्हें करने नहीं दिया गया क्यों...