मुजफ्फरपुर, जनवरी 31 -- बिहार के मुजफ्फरपुर में बेटा नहीं होने पर एक महिला की हत्या कर दी गई। मर्डर का आरोप ससुराल वालों पर लगा है। पति समेत चार को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। घटना जिले के अहियापुर थाना इलाके की है। हत्या के बाद उसकी लाश को बोरे में बंद कर फेंक दिया गया था जिसे कुत्ते नोच रहे थे तो मामले का खुलासा हुआ। मृतका की पहचान सिकंदरपुर थाना के वार्ड 17 अंतर्गत बालूघाट गली नंबर तीन निवासी फूलो देवी (31) की हत्या कर दी। शव बोरे में रखकर आश्रमघाट पर बूढ़ी गंडक नदी में गिरने वाले नाले के मुहाने पर फेंक दिया। बोरे को कुत्तों ने नोचा तो शुक्रवार को नदी किनारे क्रिकेट खेल रहे बच्चों की नजर शव पर पड़ी। उनके शोर मचाने पर आसपास के लोग वहां जुट गए और इसकी सूचना सिकंदरपुर पुलिस को दी। यह भी पढ़ें- शराबबंदी कानून को एक ड्राइवर ने रौंदा? नशे म...