भागलपुर, जुलाई 18 -- सुल्तानगंज। निज संवाददाता कहते हैं सच्चे मन से मांगने वाले का भोले नाथ मनोकामना पूर्ण करते हैं।ऐसा हीं एक नजारा देखने को मिला। नालंदा जिला बिहारशरीफ के धर्मेंद्र साह बाबा से पुत्र मांगा। बाबा ने उसकी मुरादें पुरी की। पुत्ररत्न की प्राप्ति होने के बाद पुत्र को कांवर में बैठाकर बाबाधाम को रवाना हुए। एक तरफ कांवर में गंगाजल तो दूसरे तरफ पुत्र सीकू कुमार को डलिया में बैठाकर बाबधाम की यात्रा पर गुरुवार को निकले। कांवरिया ने बताया कि बहुत दिन से बेटा नहीं हो रहा था। बेटा बाबा से मांगा, बाबा ने मन्नत पूरी की। तब बेटा को लेकर जा रहे हैं। पत्नी पूजा देवी ने कहा कि बाबा ने मनोकामना पूरी की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...