गिरडीह, अक्टूबर 23 -- बगोदर, प्रतिनिधि। अपनी टैलेंट का विदेश में डंका बजाने वाले बगोदर के लाल रोनित कुमार के पिता ललन सिंह को सम्मान मिला है। बेटा की कामयाबी पर सम्मान मिलने पर गदगद होते हुए उन्होंने कहा कि इस तरह का सम्मान हर पिता को मिले। इसके लिए हर बेटा को मेहनत और लगन के साथ पढ़ाई पूरी किए जाने की अपील की है। दरअसल ललन सिंह का बेटा रोनित कुमार सिंह ने अपनी टैलेंट का डंका लंदन में बजाया है। यूसीएलए कॉलेज में लंदन डिग्री की पढ़ाई के लिए उसका चयन हुआ है। रोनित का वर्ल्ड में 9 वां स्थान मिला है। रोनित के लंदन में रहने के कारण कांग्रेस नेता राजकिशोर सिंह के नेतृत्व में उसके पिता ललन सिंह को सम्मानित किया गया है। सम्मान समारोह में उपस्थित भाकपा माले नेता परमेश्वर महतो ने कहा कि रोनित का टैलेंट का लंदन में डंका बजने से बगोदर गौरवान्वित है। ...