चतरा, जून 20 -- गिद्धौर, प्रतिनिधि। गिद्धौर थाना क्षेत्र के पहरा पंचायत स्थित पांडेयटांड गांव के एक मजदूर की मौत गुजरात में हो गयी है। घटना पिछले मंगलवार का बताया जा रहा है। बताया गया कि मजदूर की मौत निर्माणाधीन बिल्डिंग की छत से गिरने से हो गई है। मृतक मजदूर पांडेयटांड़ गांव के विशुनधारी भुइयां के पुत्र अरविंद कुमार भुइयां बताया जा रहा है। युवक की मौत की खबर से गांव में शोक की लहर दौड़ गई। वहीं दूसरी ओर मृतक के पिता शव को लाने ट्रेन से गुजरात जा रहे थे। इसी क्रम में महाराष्ट्र के नंदुरबार रेलवे स्टेशन से मृतक के पिता विशुनधारी भुइयां भी 19 जून के करीब 12 बजे रात से लापता हो गये। जिसका कोई खबर नहीं मिल रहा है। इससे स्वजन काफी चिंतित व परेशान है। स्वजनों ने प्रशासन से सहयोग करने की गुहार लगाई है। शुक्रवार को मृतक अरविंद कुमार भुइयां का शव घर...