मधेपुरा, नवम्बर 18 -- मधेपुरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत विश्व बाल दिवस के अवसर पर कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बाल विकास परियोजना सिंहेश्वर के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 56 पर कई कन्याओं के माता-पिता को उपहार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में आईसीडीएस के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सीमा कुमारी ने कहा कि कन्याओं के सर्वांगीण विकास के लिए जिले में मिशन शक्ति योजना के सम्बल उप योजना अंतर्गत बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इसके तहत कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम, नुक्कड़ नाटक, माहवारी स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम, भ्रूण हत्या जागरूकता कार्यक्रम, सखी वार्ता, संध्या चौपाल, खेल-कूद प्रतियोगिता आदि गतिविधियों के माध्यम से बेटियों के सर्वांगीण विकास का प्रयास किया ...