मिर्जापुर, अक्टूबर 31 -- अहरौरा। क्षेत्र के जंगल महाल ग्राम पंचायत के बरही गांव के अंतर प्रांतीय बेचूवीर के तीन दिवसीय मेले का कार्तिक शुल्क नवमी से प्रारंभ हो गया। तंत्र-मंत्र पर आधारित अनूठे मेले में यूपी के पूवीं जिलों के साथ ही बिहार,झारखंड,छत्तीसढ़ व मध्यप्रदेश से बाबा के हजारों की संख्या में पहले दिन ही डेरा जमा लिया है। मौसम खराब होने एवं हल्की बारिश के बाद भी श्रद्धालुओं की श्रद्धा में कोई कमी नहीं दिखाई पड़ रही है। बेचूवीरऔर बरहिया माई की चौरी पर पहुंच कर मत्था टेकने का क्रम शुरू हो गया है। बेचूबीर बाबा मेले के व्यवस्थापक रोशन लाल यादव ने बताया कि कार्तिक अष्टमी से एकादशी की भोर में चार बजे मनरी बजने के साथ समाप्त होगा। बेचूवीर के बारे में मान्यता है कि लगातार तीन बार बेचूबीर धाम पर मत्था टेकने से उसकी मनोकामना पूर्ण होती है। बेच...