मिर्जापुर, नवम्बर 2 -- अहरौरा। क्षेत्र के बरही गांव में तीन दिनों से चल रहा बेचूवीर मेला रविवार देव उठानी एकादशी की भोर मनरी बजने के साथ समाप्त हो गया। बेचूवीर के मुख्य पुजारी ब्रज भूषण यादव के विशेष पूजन के साथ विशेष प्रकार का वाद्ययंत्र मनरी बज उठा। इसी के साथ ही दूर-दूर से अपनी मनोकामनाओं के साथ आए महिला-पुरुष भक्त चौरी वितरित प्रसाद के रूप में (अक्षत ) लेकर अपने अपने घरों को रवाना हो गए। अंतरप्रांतीय मेला रविवार की भोर चार बजे मनरी बजा। मनरी बजने के पूर्व तीन बजे भोर में बेचूबीर बाबा के पुजारी ब्रजभूषण यादव सुरक्षा व्यवस्था के बीच लगभग एक किलोमीटर दूर पटपड़ नदी में स्नान किया। स्नान के बाद स्थानीय देवी देवताओं की पूजा करते हुए दौड़ते हुए चौरी पर पहुंचे। चौरी पर चिघाड़ मारते हुए पूजा आरती की। साथ ही मनरी बजने लगा और लाखों की भीड़ चौरी ...