गाजीपुर, जुलाई 4 -- गाजीपुर। कुछ दिनों पहले रक्षा संपदा प्रयागराज की टीम ने अंधऊ हवाई पट्टी से अतिक्रमण हटाने के दौरान सैकड़ों परिवारों के अस्थायी निर्माण को ध्वस्त कर दिया था। इससे वो बेघर हो गए हैं। इसको लेकर विपक्षी दल लगातार विरोध कर रहे हैं। इसी क्रम में बसपा के जिला पदाधिकारियों ने भी जिलाधिकारी को पत्रक सौंपकर बेघरों को घर देने की मांग की। जिलाध्यक्ष सत्यप्रकाश गौतम ने कहा कि बिना नोटिस दिए काफी वर्षों बसे पीड़ित परिवारों के तोड़े गए मकानों के एवज में मुआवजा दिया जाए। साथ ही पीडित परिवारों को तत्काल गांवसभा में खाली सरकारी जमीन पर भूमि आवंटित किया जाए और आवास की सुविधा दी जाए। पीडित परिवारों के लिए शौचालय की व्यवस्था किया जाए। किसानों की ओर से किए जा रहे फसल उपयोगी जमीन को खाली कराने के उपरान्त भूमिहीन परिवारों को आवंटित किया जाए। ...