समस्तीपुर, मई 16 -- समस्तीपुर। बेगूसराय जिले के लाखो थाना क्षेत्र में समस्तीपुर से लूट की बड़ी घटना को अंजाम देने पहुंचे चार कुख्यात बदमाशों को पुलिस ने हथियार समेत गिरफ्तार किया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लूट की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है। गुप्त सूचना पर की गई इस कार्रवाई में गिरफ्तार चार अपराधियों में दो के उपर समस्तीपुर के मुसरीघरारी थाने में लूट समेत अन्य कई संगिन मामले पहले से दर्ज है। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के रुपौली बनहरा निवासी बलदेव राय के पुत्र राजू कुमार, इसी गांव के सुदर्शन सिंह के पुत्र सोनू सिंह, मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के ही बथुआ बुजुर्ग के अरविंद चौरसिया के पुत्र रत्नेश कुमार व इसी गांव के स्व. शहाबुद्दीन के पुत्र मो. नवाब शरीफ के रूप में की गई है। इसमें राजू कुमार के ऊपर मुसरीघरारी थाने में द...