सीतामढ़ी, अप्रैल 4 -- सीतामढ़ी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय डुमरा स्थित जानकी स्टेडियम डुमरा में गुरुवार को बिहार क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित बीसीए अंडर 23 नॉकआउट ट्रॉफी का दूसरा मैच कटिहार व बेगूसराय के बीच खेला गया। इसमें बेगूसराय ने 7 विकेट से कटिहार को हराया। कटिहार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 210 रनों का लक्ष्य रखा । कटिहार की तरफ से राजा कुमार 36 साहिल कुमार 57 तथा सुजीत कुमार ने 21 रनों का योगदान दिया । बेगूसराय की टीम महज 39 ओवर में तीन विकेट खोकर 210 रनों का लक्ष्य पूरा कर लिया। जिसमें बेगूसराय की तरफ से बल्लेबाज युवराज ने 74 जयंत 62 शिवम 34 तथा गुलशन ने 19 रनों का योगदान दिया कटिहार की तरफ से गेंदबाजी करते हुए गेंदबाज रकीब तथा अमन ने एक-एक करके प्राप्त किया। बेगूसराय ने मैच को 7 व...