बेगुसराय, अप्रैल 20 -- बीहट, निज संवाददाता। बीसीए अंडर-19 सेंट्रल जोन के तीसरे लीग मुकाबले में रविवार को बेगूसराय ने खगड़िया को 13 रनों से पराजित किया। टॉस जीतकर बेगूसराय के टीम ने 40 ओवर के खेल में 8 विकेट खोकर 229 रन बनाये। जयंत ने 56, अंकित 43 तथा अवनीश ने 32 रन बनाये। खगड़िया की ओर से अजय, मो. शाकिर तथा आदित्य ने दो-दो विकेट लिये। जबाब में खगड़िया की टीम 40 आवर में आठ विकेट खोकर 216 रन ही बना सकी। खगड़िया की ओर से आदित्य ने 59 तथ अमन ने 48 तथा आयुष ने 25 रन बनाये। बेगूसराय की ओर से हर्ष ने आठ ओवर में 39 रन देकर तीन विकेट लिये। हर्ष को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश तथा अध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि बिहार क्रिकेट संघ के तत्वावधान में तथा सुपौल जिला क्रिकेट संघ की मेजबानी में सें...