बेगुसराय, मार्च 28 -- बेगूसराय। जूनियर प्रीमियर लीग की वैधता पर विवाद गहराने लगा है। बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ तदर्थ कमेटी के मीडिया प्रभारी विवेक कुमार ने बताया कि कुछ लोगों की ओर से इस टूर्नामेंट को बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ से रजिस्टर्ड टूर्नामेंट बताया गया है जबकि ऐसा कुछ भी नहीं है। बताया कि बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ तदर्थ कमेटी को मीडिया के माध्यम से पता चलने पर बिहार क्रिकेट संघ से इसकी जानकारी ली गयी। वहां से पता चला कि इस टूर्नामेंट का कहीं कोई रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है। उसमें आक्शन जैसे कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं। इसलिए इसमें शामिल कोई भी रजिस्टर्ड खिलाड़ी इस अनधिकृत टूर्नामेंट में भाग नहीं लेंगे। अन्यथा इसमें भाग लेने वाले खिलाड़ी को प्रतिबंधित कर दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...