बिजनौर, अक्टूबर 1 -- ग्राम बेगराजपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक द्वारा पथ संचलन निकाला गया। पथ संचलन पर ग्रामीणों द्वारा पुष्प वर्षा की गई। मंगलवार की सायं को पंचायत भवन परिसर में आयोजित बौद्धिक कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक क्रांति कुमार ने कहा कि विजय दशमी का दिन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का स्थापना दिवस है। संघ ने हिंदू समाज को संगठित ओर जागृत करने का कार्य किया है। उन्होंने बताया कि संघ विश्व का पहला संगठन है। जो शताब्दी में प्रवेश हुआ है। समाज में मजबूत करने के लिए लोगों को संगठित करना होगा।पथ संचलन पंचायत भवन से प्रारंभ होकर श्री रविदास मंदिर, श्री शिव मंदिर आदि गांव के विभिन्न मार्गो से होता हुआ पुनः पंचायत भवन पहुंचकर संपन्न हुआ। पूर्ण गणवेश और अनुशासन के साथ स्वयसेवकों द्वारा निकाले गए पथ संचलन का ग्रामीणों ने...