शाहजहांपुर, दिसम्बर 23 -- खेल मैदान में सोमवार को आयोजित वार्षिक खेल प्रतियोगिता का उत्साहपूर्ण माहौल में समापन हुआ। शानदार प्रदर्शन करते हुए छात्राओं की बेगम हजरत महल टीम ने सर्वाधिक अंक प्राप्त कर ओवरऑल चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। विजेता और उपविजेता टीमों को मेडल व प्रमाण पत्र दिए गए। प्रतियोगिता में दौड़, कबड्डी, खो-खो, लंबी कूद, रस्साकशी और बैडमिंटन सहित विभिन्न खेल स्पर्धाएं आयोजित की गईं। छात्र-छात्राओं ने पूरे जोश और आत्मविश्वास के साथ भाग लिया। निर्णायकों ने निष्पक्ष रूप से परिणाम घोषित किए। समापन समारोह की अध्यक्षता मदरसा प्रधानाचार्य इकबाल हुसैन उर्फ फूलमियां ने की। उन्होंने कहा कि खेलकूद से बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास होता है तथा अनुशासन और टीम भावना मजबूत होती है। उन्होंने सभी विजेता और प्रतिभागियों को बधाई दी। कार्...