गंगापार, अप्रैल 8 -- पालपट्टी, हिन्दुस्तान संवाद। खनन ठेकेदारों द्वारा खीरी थाना क्षेत्र में बह रही टोंस नदी के विभिन्न घाटों कोटर, रेंगा, पिपरहटा, धंधुआ, पिपरांव, खरका, गड़ेरिया आदि घाटों पर बेखौफ होकर बालू खनन किया जा रहा है। लोगों ने बताया कि नाव द्वारा अवैध बालू निकासी का काम दिन-रात बराबर किया जा रहा है। ठेकेदार दर्जनभर ट्रैक्टर लेकर टोंस के किनारे दिन रात डटे रहते हैं और नदी के किनारे से लेकर बीच नदी तक से बालू निकासी का काम बराबर करवा रहे हैं। मामले में एसओ खीरी थानाध्यक्ष आरपी सिंह ने बताया कि टोंस में बालू खनन का मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। वैसे भी बालू खनन से पुलिस का कोई लेनादेना नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...