मधेपुरा, मई 7 -- कुमारखंड, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के खेदन महाराज स्थान के समीप मंगलवार को शाम करीब साढ़े पांच बजे बेखौफ बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर एक अधेड़ व्यक्ति को गोली मारकर कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। ग्रामीणों ने घटना की सूचना 112 पुलिस वाहन को दी। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर घायल व्यक्ति को इलाज के लिए सीएचसी कुमारखंड में भर्ती कराया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकत्सिक ने प्राथमिक इलाज कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घायल की स्थित बहुत ही नाजुक बतायी जा रही है। गोली सिर में लगी है। घायल व्यक्ति की पहचान पुरैनी प्रखंड के कुरसंडी पंचायत स्थित वासुदेवपुर वार्ड छह निवासी लक्ष्मीकांत चौधरी के पुत्र अजीत कुमार के रूप में की गयी है। थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर घटना स्थल का जायजा लिया। ...