सोनभद्र, दिसम्बर 22 -- अनपरा,संवाददाता। बिजलीघरों की राख का परिवहन ऊर्जाँचल के पर्यावरण के लिए खुली चुनौती बन गया है। राख के बेखौफ ट्रांसपोटर्स अब सुरक्षित वन क्षेत्र को निशाना बना जंगल को राख बांध में तब्दील करने में लग गये है। इसका खुलासा तब हुआ जब शनिवार की रात्रि में पिपरी सोनवानी जंगल में बिजलीघर से ले जायी जा रही राख गिरा रहे दो ट्रेलरों को वन विभाग ने दबोच लिया। दोनों वाहनो को सीज कर वनविभाग ने पूछताछ की तो पता चला राख सिंगरौली बिजलीघर से चंदोली जा रही थी जिसे राख ट्रांसपोटर्स ने अनपरा के ही जंगल में गिरा दिया। सोमवार को एक ट्रेलर को फर्जी नम्बर प्लेट लगाने में शक्तिनगर पुलिस ने भी पकड़ा और उसका चालान कर दिया। ऊर्जांचल के बिजलीघरों से राख लेकर गैर जनपद पहुंचाने के लिए परिवहनकर्ता लम्बी रकम लेते है लेकिन यह फजी नम्बर लगा राख रास्ते ...