मधेपुरा, मई 8 -- गम्हरिया, एक प्रतिनिधि। गम्हरिया बाजार में बुधवार की सुबह लगभग 11 बजे बेखौफ बदमाशों ने प्रीति हार्डवेयर के प्रोपराइटर रामकुमार भगत पर गोलियां चलायी। संयोग अच्छा रहा कि दुकानदार बाल बाल बच गए। घटना की सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर छानबीन की। पुलिस ने घटना स्थल से एक खोखा बरामद किया। थाना अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने बताया कि घटना को लेकर केस दर्ज कर लिया गया है। स्पेशल टीम को बुलाया गया है। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला जा रहा है। घटना के बाद व्यवसायियों में दहशत का माहौल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...