प्रयागराज, जून 2 -- प्रयागराज। संगम की रेती पर आयोजित महाकुम्भ को बीते हुए तीन महीने से ज्यादा का वक्त बीत चुका है लेकिन देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रखे गए टॉयलेट बेकार हो गए है। हिन्दू हॉस्टल चौराहे के आसपास तीन से अधिक ऐसे टॉयलेट पड़े हुए हैं जिनका कोई इस्तेमाल नहीं हो रहा है। जिसमें तीन-तीन टोंटी सहित टॉयलेट की पूरी सुविधा मेला प्राधिकरण की ओर से की गई थी। इसके अलावा शहर के कई हिस्सों में भी इसी तरह टॉयलेट रखे रखे खराब होते जा रहे है। इतना ही नहीं उस पर रखी गई टंकी जीर्णशीर्ण हो चुकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...