गिरडीह, नवम्बर 18 -- गांडेय, प्रतिनिधि। गांडेय प्रखंड के बड़कीटांड़ पंचायत के पंसस सुरेन्द्र तुरी ने सोमवार को गांडेय बीडीओ निशात अंजुम को आवेदन पंचायत के विभिन्न स्थानों में स्थित नल-जल योजना की टंकी बेकार पड़े रहने की शिकायत की है। आवेदन के माध्यम से कहा गया है कि बंधाबाद गांव के जोगन तुरी के घर के पास लगी बोरिंग धंस गयी है। जिससे पानी का सप्लाई बंद हो गया है। जबकि शनिचर दास के घर के समीप बोरिंग एंव टंकी भी चालू नहीं है। ग्रामीणों की बार बार शिकायत के बाद भी विभाग गंभीर नहीं दिख रहा है। ठेकेदारों के द्वारा आश्वासन देकर ग्रामीणों को टाल दिया जा रहा है। बड़कीटांड़ पंचायत के पंसस ने कहा कि पंचायत के पांडेयडीह, कुसुम्भा, बड़कीटांड़ एवं बंधाबाद में भी नल-जल योजना का खस्ता हाल है। ग्रामीणों ने कई बार विभाग के अधिकारियों से शिकायत की पर विभाग ...