धनबाद, नवम्बर 4 -- धनबाद शहर के अलग-अलग तालाबों पर मंगलवार को नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत गंगा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसमें सूर्य मंदिर घाट कतरास, लाल बंगला घाट झरिया एवं राजेंद्र सरोवर धनबाद में प्रातः काल श्रमदान कर साफ-सफाई का कार्य किया जाएगा एवं संध्या चार बजे से राजेंद्र सरोवर में रंगोली चित्रण, दिया प्रज्वलन, भजन कीर्तन एवं गंगा आरती की जाएगी। नगर आयुक्त ने आमलोगों से इस कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...