कौशाम्बी, जुलाई 30 -- कसेंदा, हिन्दुस्तान संवाद। पिपरी थाने के चंद्रसेन गांव के समीप मंगलवार रात निमंत्रण से वापस लौट रहे बाइक सवार बेकाबू होकर गड्ढे में गिर गए। हादसे में दोनों को काफी चोटें आई। एयरपोर्ट थाने के डाही नुमाया गांव निवासी राम प्रकाश पटेल अपने साथी कल्याण पटेल के साथ बाइक से पिपरी थाने के पिपरहाई गांव में निमंत्रण में शामिल होने के लिए गया था। वापस लौटते समय चंद्रसेन गांव के समीप बाइक बेकाबू होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। हादसे में दोनों गंभीर रुप से घायल हो गए। मौके पर जुटे स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना डायल पुलिस को दी। जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। घटना की जानकारी मिलने के बाद घायलों के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...