श्रावस्ती, नवम्बर 30 -- श्रावस्ती। इकौना थाना क्षेत्र के इकौना भिनगा मार्ग पर भामेपारा के पास रविवार को बेकाबू होकर बाइक सड़क पर गिर गई। इससे बाइक सेमगढ़ा निवासी सद्दाम (26) पुत्र बोधे गंभीररूप से घायल हो गया। बताया जाता है कि सद्दाम बाइक से अपनी ससुराल भिनगा क्षेत्र के हरिहरपुररानी आया था। जहां से वापस अपने घर जा रहा था। लोगों की ओर से घायल युवक को निजी वाहन से सीएचसी इकौना में भर्ती कराया गया। जहां हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने जिला अस्पताल भिनगा रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...