कौशाम्बी, जून 23 -- पिपरी कोतवाली के गुंगवा के बाग के समीप रविवार रात बेकाबू होकर कार सड़क किनारे पलट गई। हादसे में चालक समेत चार लोग घायल हो गए। चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने शीशा तोड़ कर घायलों को बाहर निकाला। सूचना के बाद पुलिस ने घायलों को सीएचसी में उपचार कराने के बाद जांच में जुट गई है। प्रयागराज के मामा भांजा तालाब निवासी अजय केशरवानी बेटे प्रतीक और पिता हरिश्चंद्र केशरवानी, मुंडेरा बाजार निवासी चचेरे भाई विष्णु केशरवानी के साथ कार से कस्बा चायल रिश्तेदारी में आयोजित जन्मदिन पार्टी में शामिल होने आए थे। देर रात 11.30 बजे लौटने के दौरान गुंगवा के बाग के समीप चालक नियंत्रण खो दिया और कार बेकाबू होकर सड़क किनारे पलट गई। हादसे में मामूली रूप से घायल होने से चीख पुकार मच गई। शोर सुनकर रहगीर मौके पर पहुंच कार का शीशा तोड़ कर सभी को...