श्रावस्ती, मई 20 -- इकौना, संवाददाता। यात्रियों को लेकर जा रहा एक ई-रिक्शा एक बच्चे को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में ई-रिक्शा पर सवार पांच लोग घायल हो गए। दो घायलों को निजी चिकित्सक के यहां और तीन को सीएचसी में भर्ती कराया गया। जनपद बहराइच के थाना पयागपुर क्षेत्र स्थित ग्राम कोड़रीताल निवासी शनि पासवान (12) पुत्र रामू पासवान मंगलवार को अपनी मां व दादी शांति देवी (65) को ई-रिक्शा से लेकर इकौना आ रहा था। ई-रिक्शा में दो अन्य लोग और सवार थे। रास्ते में मद्धूपुरवा मोड़ के पास पहुंचते ही अचानक सामने एक बच्चा आ गया। जिसे बचाने के चक्कर में ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया। इससे ई-रिक्शा में सवार पांचों लोग घायल हो गए। इसमें दो लोगों को हल्की चोटें आई। जबकि चालक शनि पासवान, उसकी मां व दादी शांति देवी गंभीररूप से घायल ह...