रायबरेली, मई 2 -- फुरसतगंज संवादाता। कस्बे में पावर हाउस के समीप अज्ञात वाहन ने युवक को रौंद दिया। हादसे में मौके पर ही युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। तेंदुआ चौराहे पर गन्ने के रस की मशीन लगाने वाले धवनी (35) निवासी बीघापुर उन्नाव फुरसतगंज कस्बे में कमरा लेकर रहता था। गुरुवार की देर वह अपने कमरे पर जा रहा था। इसी बीच पावर हाउस के पास किसी अज्ञात वाहन ने धवनी को रौंद दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना मिलने पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सूचना परिजनों को दी। प्रभारी निरीक्षक श्रीराम पाण्डेय ने बताया कि मृतक फुरसतगंज कस्बे में कमरा किराए पर लेकर रहता था, शव कब्जे में लेकर सूचना परिजनों को दी गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...