उरई, नवम्बर 7 -- सिरसाकलार। जोल्हूपुर-मदारीपुर मार्ग पर गुरुवार रात तेज रफ्तार बेकाबू वाहन की टक्कर से युवक की मौत हो गई। जो खेत पर काम कर पैदल घर जा रहा था। टक्कर मारने वाले वाहन और ड्राइवर का पता नहीं चला है। जबकि, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। और टक्कर मारने वाले वाहन और चालक का पता लगा रही है। सिरसाकलार थाना क्षेत्र के ग्राम पिथऊपुर निवासी 25 वर्षीय वीरू सिंह चंदेल उर्फ कल्लू के पिता की चार वर्ष पहले मौत हो गई थी। उनके बाद बड़े भाई अनिल से अलग होकर पांच बीघा में खेती करने लगा था। गुरुवार दोपहर वह मां केशकली से खेत जोतने की बात कहकर घर से निकला था। गांव के ही मनोज सिंह के साथ उनके ही ट्रैक्टर से जुताई करने गया था। ग्रामीणों ने बताया गांव के ही मुख्य सड़क किनारे खेत में जुताई करने गए। बाद में वह रात में पैदल घर जा रहा थ...