झांसी, जून 25 -- झांसी (मऊरानीपुर), संवाददाता लहचूरा थाना क्षेत्रान्तर्गत मऊरानीपुर-गरौठा सड़क पर मोतीकटरा से बालू लादकर आ रहा तेज रफ्तार बेकाबू डंपर खंदरका नहर के पास पलट गया। जिससे चालक और हेल्पर घायल हो गए। वहीं हादसे के बाद सड़क जाम हो गई। क्रेन से पुलिस ने डंपर हटवाकर यातायात सुलभ कराया। कोतवाली गरौठा के मोतीकटरा से बालू लादकर एक डंपर मऊरानीपुर की तरफ आ रहा था। उसमें चालक और हेल्पर सवार थे। जैसे ही चालक खंदरका नहर के पास पहुंचा, तभी लोड व रफ्तार अधिक होने की वजह से उसका संतुलन बिगड़ गया। डंपर सड़क के बीचों पलट गया। जिससे चालक और हेल्पर उसमें फंस गए। हादसे के बाद वहां चीख-पुकार मच गई। शोर सुनकर राहगीर मदद को दौड़े। वहीं सड़क जाम हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया। राहगीरों की मदद से घायलों को निकालकर अस्पताल भिजवाया। इस...