उन्नाव, मई 3 -- नवाबगंज। कस्बे के राजमार्ग पर कई दिनों से सड़क खोदकर बनाई जा रही है। जिसके चलते कार्यदायी संस्था ने नवाबगंज पुलिस चौकी के आगे भी काम कराने के लिए संस्था ने सड़क की खुदाई करके छोड़ दी है। शुक्रवार दोपहर में पिड़ाहारी गांव निवासी बिट्टो देवी 40 पत्नी दुर्गा प्रसाद अपने बेटे सुशील के साथ अपने भाई के घर मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बाइक से जा रही थी। नवाबगंज चौकी के आगे पहुंचते ही बाइक बेकाबू हो गई। जिससे बिट्टो बाइक से गिरकर घायल हो गई। राहगीरों ने उसे नवाबगंज सीएचसी पहुंचाया। जहां उसका इलाज चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...