फतेहपुर, अप्रैल 7 -- थरियांव। थाना क्षेत्र के शहाबुद्ददीनपुर गांव के मोड़ के पास शनिवार देर रात निमंत्रण से घर वापस लौट रहा बाइक सवार युवक खंती में जा गिरा। जिसमें युवक की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। असोथर थाना क्षेत्र के बेसड़ी गांव निवासी 32 वर्षीय राजू थरियांव थाना के रहिमापुर मजरे मिचकी गांव निमंत्रण में गया था। वहां से रात करीब 10 बजे बाइक से वापस घर लौट रहा था। गांव से कुछ दूर आगे जाकर शहाबुद्दीनपुर गांव के मोड़ के पास बाइक अनियंत्रित हो गई। बाइक सवार राजू बाइक सहित सड़क के नीचे खंती में जा गिरा। खेतों के पास मौजूद ग्रामीणों ने जाकर देखा तो युवक की मौत हो चुकी थी। पुलिस को सूचना दी। मृतक के चाचा भोला सिंह की तहरीर पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हादसे की...