कौशाम्बी, जनवरी 4 -- सरायअकिल थाने के बेनीराम कटरा बाजार में शनिवार की शाम बेकाबू बाइक पलटने से अधिवक्ता घायल हो गए। मौके पर जुटे राहगीरों ने घायलों को उठाकर इलाज के लिए पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। घटना की जानकारी होने के बाद परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। चरवा थाने के चरई चरवा गांव निवासी सुनील कुमार पेशे से अधिवक्ता हैं। वह चायल तहसील में प्रैक्टिस करते हैं और बार संघ के कोषाध्यक्ष भी हैं। वह शनिवार को अपने साथी अधिवक्ता पतेरिया गांव निवासी सुभाष कुमार के साथ बाइक से सरायअकिल बाजार गए थे। सामान खरीदने के बाद वह दोनों घर लौट रहे थे। इसी दौरान बेनीराम कटरा बाजार में बाइक बेकाबू होकर सड़क पर पलट गई। हादसे में सुनील कुमार के हाथ में फ्रैक्चर हो गया जबकि सुभाष के सिर में काफी चोटें आईं। मौके पर जुटे लोगों ने घायलों को इलाज के लिए पास ...