रायबरेली, अक्टूबर 12 -- महराजगंज,संवाददाता। महराजगंज-रायबरेली मार्ग पर नवोदय चौराहै पर सड़क किनारे खड़ी बाइक में दूसरी तरफ से आ रहे बाइक सवार ने टक्कर मार दी। घटना में बाइक चालक व उसकी पत्नी दोनों गंभीर रूप से घायल हुए है। उन्हें इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया गया। क्षेत्र के सेनपुर मजरे बावन बुजुर्ग बल्ला गांव निवासी मुन्ना लाल (38) पत्नी अनारकली (36) अपनी भतीजी को लेकर बाइक से घर जा रहे थे। इसी बीच उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी बाइक से टकरा गई। इससे बाइक सवार दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने एम्बुलेंस से घायल दंपत्ति को सीएचसी पहुंचाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...