हरदोई, अप्रैल 9 -- हरदोई। बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र में बुधवार को बाइक की टक्कर से किसान की मौत हो गई। बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के पहला गांव निवासी लेखराम घर से रायपुर बाजार पैदल जा रहा था। तभी तेज रफ्तार से आ रही बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी। इससे वह घायल हो गया। बाइक चालक को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोथावा भेजा। वहां से हरदोई रेफर कर दिया गया। इसी दौरान घायल युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया है। पुलिस ने मोटरसाइकिल अपने कब्जे में ले लिया है। मृतक युवक के परिवार में दो लड़का और एक लड़की है। घर पर खेती पाती करके अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था। परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने बताया कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...