नोएडा, नवम्बर 8 -- घटना के वक्त कंपनी में ड्यूटी करने जा रही थी आरोपी चालक बस को मौके पर छोड़कर फरार ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। सेक्टर 142 में शनिवार की सुबह एक युवती को बेकाबू बस ने कुचल दिया। हादसे में युवती की मौत हो गई। घटना के वक्त युवती पैदल कंपनी में नौकरी करने जा रही थी। आरोपी चालक बस को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। जानकारी के मुताबिक ईकोटेक तीन कोतवाली क्षेत्र के सरस्वती एनक्लेव कॉलोनी में 19 वर्षीय युवती सुजाता परिवार के साथ रहती थीं। युवती नोएडा की एक कंपनी में नौकरी करती थी। शनिवार की सुबह युवती अपनी मां के साथ कंपनी में ड्यूटी के लिए पैदल जा रही थी। क्रासा चौराहे के पास पीछे से आ रही बस ने युवती को टक्कर मार दी। घायल युवती को उपचार के लिए नजदीक के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। हादसे की सूचन...