मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 8 -- सरैया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जैतपुर थाना क्षेत्र के बसरा बाजार के समीप एसएच-86 पर बुधवार की शाम बेकाबू बस ने बाइक को रौंदा दिया। हादसे में जैतपुर थाने के बेरुआ निवासी उमाकांत सिंह के पुत्र सोनू कुमार (35) की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद चालक बस लेकर भाग गया, जिसे ग्रामीणों ने करीब डेढ़ किलोमीटर खदेड़कर बेरुआ गांव के पास बस को पकड़ लिया। हालांकि, चालक और उपचालक फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि सोनू कुमार बुधवार की शाम बसरा बाजार स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में कुछ काम से गया था। वहां से बेरुआ स्थित घर लौट रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार बस ने बाइक को रौंद दिया। थानेदार रजनीकांत पटेल ने बताया कि बस जब्त कर ली गई है। पर...