मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 8 -- कांटी, हिन्दुस्तान संवाददाता। बहादुरपुर-कांटी रोड में सोमवार की शाम बेकाबू डंपर से कुचलकर उपेंद्र ठाकुर के 12 वर्षीय पुत्र आयुष कुमार की मौत हो गई। घटना से आक्रोशित लोगों ने डंपर चालक को बंधक बना लिया। परिजनों का कहना था कि चालक की लापरवाही से बच्चे की मौत हुई है। घटना की सूचना पर कांटी पुलिस मौके पर पहुंची व आक्रोशित लोगों को समझाकर शांत कराया। इधर, विधायक अजीत कुमार घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों को नियमानुसार सरकारी मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। थानेदार रविकांत पाठक ने बताया कि चालक को हिरासत में ले लिया गया है। परिजनों की ओर से आवेदन मिलने पर एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...