कौशाम्बी, अप्रैल 10 -- बेकाबू डंपर ने मंगलवार की रात बाइक सवारों को रौंद दिया। हादसे में बाइक सवार गर्भवती महिला और उसकी बहन की मौके पर ही मौत हो गई। महिला का पति गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना से पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया है। सरायअकिल के फकीराबाद खरका निवासी रोशनलाल ने बताया कि उसने 19 वर्षीय बेटी सोनवी (19) की शादी सालभर पहले चित्रकूट जिले के मऊ थाना क्षेत्र के गढ़वा गांव में मुकेश कुमार (24) से की थी। मंगलवार को मुकेश अपनी गर्भवती पत्नी सोनवी को लेकर ससुराल आया था। यहां से साली राधिका (15) को साथ लेकर बेनीराम कटरा में किसी डॉक्टर से प्रसव के लिए सलाह लेने गया था। रात करीब 10 बजे लौटते वक्त सरायअकिल कस्बा स्थित विद्युत उपकेंद्र के समीप विपरीत दिशा से आए तेज रफ्तार डंपर ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही मुकेश छिटककर दूर जा गि...