बगहा, जून 24 -- बेतिया, हिंदुस्तान संवाददाता। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कठैया चौक के समीप रविवार की देर शाम ट्रैक्टर की ठोकर से बाइक सवार दीपू कुमार (20) की मौत हो गई है। वह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हरदिया निवासी प्रेम राम का पुत्र था। वह दसवीं का छात्र था। घटना के बाद चालक ट्रैक्टर ट्राली लेकर फरार हो गया। मुफस्सिल पुलिस ने सोमवार की सुबह जीएमसीएच में पोस्टमार्टम कराया है। मुफस्सिल थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों के हवाले कर दिया गया। परिजनों की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर करवायी कि जाएगी। बड़े भाई राजीव कुमार ने बताया रविवार की शाम दीपू बाइक से कठैया चौक पर बाजार करने गया था। चौराहे पर ट्रैक्टर ट्राली से ठोकर लग गयी। इसके वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। आसपास के लोगों के सहयोग से इलाज के लिए उसे गवर्नमेंट मेडिक...