बिजनौर, नवम्बर 17 -- रविवार शाम यहां नूरपुर मार्ग पर उस समय जाम और हंगामे की स्थिति बन गई। जब यहां नूरपुर की ओर से आ रहे एक बेकाबू ट्रैक्टर ट्राली ने रेलवे फाटक को ही तोड़ डाला। सूचना पर पहुंची आरपीएफ और जीआरपी ने वाहन को कब्जे में लेते हुए अग्रिम कार्यवाही शुरू की। रेलवे विभाग के मुताबिक आरोपी चालक के विरुद्ध तहरीर देकर कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। इस घटना के बाद राहगीर घंटों जाम से जूझते रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...