सिद्धार्थ, अक्टूबर 6 -- बांसी, हिन्दुस्तान संवाद। बांसी कोतवाली क्षेत्र के बांसी-इटवा मार्ग पर सहजी सुभाषनगर मोहल्ले के सामने रविवार दोपहर एक बेकाबू ट्रेलर ने पांच वर्षीय मासूम को रौंद दिया। इससे उसकी मौत हो गई। घटना से गुस्साए लोगों ने ट्रेलर चालक की जमकर धुनाई कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रेलर चालक को हिरासत में ले लिया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रविवार दोपहर एक ट्रेलर इटवा से बांसी की तरफ आ रहा था। इसी दौरान सुभाषनगर सहजी निवासी आदित्य (5) पुत्र हरिराम अपने घर के पास खेल रहा था। अचानक वह सड़क पर चला गया और तेज रफ्तार ट्रेलर ने उसे रौंद दिया। इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। मासूम की मौत की जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया। वहीं मासूम बच्चे की मौत से गुस्साए लोगों ने ट्रेलर चालक की जमकर धुनाई कर...