उन्नाव, जनवरी 19 -- बिछिया। पुरवा की ओर से आ रहे व उन्नाव की ओर जा रहे तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर रविवार देर रात बिछिया टेम्पो स्टैंड के दूसरी पट्टी में उतर गया। गनीमत रही कि हादसे में कोई चोटिल नही हुआ। पुरवा कोतवाली क्षेत्र के बिछिया ब्लॉक मुख्यालय से लगभग सौ मीटर दूर रविवार देर रात सुल्तानपुर से धान की पालिश लाद कर कानपुर जा रहा ट्रक बेकाबू हो गया। टेम्पो स्टैंड बिछिया के ठीक सामने दूसरी ओर बनी मार्केट की सहन को क्षतिग्रस्त करते हुए भूमि में ट्रक का दाहिना हिस्सा धंस गया। गनीमत यह रही कि ट्रक बनी मार्केट में नही घुसा वरना बड़ा हादसा हो सकता था। ट्रक को खड़ा कर चालक मौके से फरार हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...