अल्मोड़ा, दिसम्बर 17 -- हाईवे पर तेज रफ्तार वाहनों पर ब्रेक नहीं लग पा रहा है। बुधवार की तड़के हल्द्वानी हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी चालक को टक्कर मारकर घायल कर दिया और मौके से फरार हो गया। घायल स्कूटी चालक को हायर सेंटर रेफर किया गया है। पुलिस सीसीटीवी जांच से आरोपी की पहचान कर रही है। चिलियानौला निवासी न्यूज पेपर अभिकर्ता विनोद मेहरा का भाई कमलेश मेहरा तड़के पांच बजे रानीखेत से अखबार लेकर चिलियानौला लौट रहा था। इसी बीच यहां एनसीसी मैदान के पास हाईवे पर विपरीत दिशा से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। जबकि कमलेश को भी गंभीर चोटें आ गईं। राजकीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे परिजन हल्द्वानी ले गए हैं, जहां उनका उपचार चल रहा है। ट्रक चालक टक्कर म...